About Us
About Swadeshi Gurukulam
स्वदेशी गुरूकुलम की स्थापना विक्रम संवत २०७० कार्तिक कृष्ण की षष्टि (२५ अक्टूबर २०१३ ई.) को भारतवर्ष की प्राचीन शिक्षा नगरी अवंतिका (वर्तमान उज्जैन म.प्र. ) में हुई थी |
स्वदेशी गुरूकुलम का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण भारतवर्ष के विद्यार्थियों को पुनः गुरुकुल परंपरा पर आधारित भारतीय शिक्षण व्यवस्था में लाकर उच्च शिक्षा का स्वदेशी करण अर्थात भारतीयकरण करना है|स्वदेशी गुरूकुलम द्वारा अब तक अनेकों युवाओं ने पंचगव्य शिक्षा ग्रहण कर गौ माता से आरोग्य रहना एवं अर्थोपार्जन करने की शिक्षा ग्रहण की है |
वर्ष २०२३ में स्वदेशी गुरूकुलम ने बालक/ बालिकाओं की शिक्षा हेतु नवीन शाखा का शुभारम्भ किया| जिसका उद्देश्य बालक, बालिकाओं को उच्चतम शिक्षण एवं संस्कार प्रदान कर उनका सर्वांगींण विकास करना है| देश के उज्ज्वल भविष्य हेतु बालक, बालिकाओं में बाल आयु से ही बोद्धिक, शारीरिक, मानसिक, प्राणिक, एवं आत्मिक विकास करना है|भारत के सांस्कृतिक शिक्षा प्रणाली को ग्रहण कर आधुनिक शिक्षा के समागम द्वारा स्वदेशी गुरूकुलम उच्चतम विद्या प्रदान करने में प्रयासरत रहेगा |
- सर्वांगीण विकास (आत्मिक, शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, प्राणिक)
- आनंदमय शिक्षण
- योग एवं आयुर्वेद
- सांस्कृतिक उत्थान
- प्राकृतिक शिक्षण पद्धति
- सुरक्षित क्रीड़ा क्षेत्र
what we offer
Discover Our Programs
बाल विकास: खेल, शिक्षा और संस्कार ( Holistic Development for Ages 3 to 8 years)
गुरुकुल पद्धति: प्राकृतिक एवं समग्र शिक्षा (Natural Upbringing)
माता-पिता की भूमिका: बच्चों की शिक्षा में सहभागिता ( The Role of Parents)
our process
Admission Process
Application
We care for every child, please enroll the child details via Contact form, WhatsApp, Email, or Call.1Counseling
Please visit our premises for a thorough walkthrough and parent counseling to better understand our curriculum, philosophy, rules and child enhancement programs.2Admission
Complete all admission process and prepare the child for their first Gurukul experience.3