About Us
About Swadeshi Gurukulam
स्वदेशी गुरूकुलम की स्थापना विक्रम संवत २०७० कार्तिक कृष्ण की षष्टि (२५ अक्टूबर २०१३ ई.) को भारतवर्ष की प्राचीन शिक्षा नगरी अवंतिका (वर्तमान उज्जैन म.प्र. ) में हुई थी |
स्वदेशी गुरूकुलम का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण भारतवर्ष के विद्यार्थियों को पुनः गुरुकुल परंपरा पर आधारित भारतीय शिक्षण व्यवस्था में लाकर उच्च शिक्षा का स्वदेशी करण अर्थात भारतीयकरण करना है|स्वदेशी गुरूकुलम द्वारा अब तक अनेकों युवाओं ने पंचगव्य शिक्षा ग्रहण कर गौ माता से आरोग्य रहना एवं अर्थोपार्जन करने की शिक्षा ग्रहण की है |
वर्ष २०२३ में स्वदेशी गुरूकुलम ने बालक/ बालिकाओं की शिक्षा हेतु नवीन शाखा का शुभारम्भ किया| जिसका उद्देश्य बालक, बालिकाओं को उच्चतम शिक्षण एवं संस्कार प्रदान कर उनका सर्वांगींण विकास करना है| देश के उज्ज्वल भविष्य हेतु बालक, बालिकाओं में बाल आयु से ही बोद्धिक, शारीरिक, मानसिक, प्राणिक, एवं आत्मिक विकास करना है|भारत के सांस्कृतिक शिक्षा प्रणाली को ग्रहण कर आधुनिक शिक्षा के समागम द्वारा स्वदेशी गुरूकुलम उच्चतम विद्या प्रदान करने में प्रयासरत रहेगा |
- सर्वांगीण विकास (आत्मिक, शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, प्राणिक)
- आनंदमय शिक्षण
- योग एवं आयुर्वेद
- सांस्कृतिक उत्थान
- प्राकृतिक शिक्षण पद्धति
- सुरक्षित क्रीड़ा क्षेत्र
what we offer
Discover Our Programs
Prarambhik (3 – 4 yrs)
Anuj ( 4 – 5 yrs)
Agraj (5 – 6yrs)
our process
Admission Process
Application
We care for every child, please enroll the child details via Contact form, WhatsApp, Email, or Call.1Counseling
Please visit our premises for a thorough walkthrough and parent counseling to better understand our curriculum, philosophy, rules and child enhancement programs.2Admission
Complete all admission process and prepare the child for their first Gurukul experience.3